Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 24 December, 2024 (Tuesday, 12:02pm)IST
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा कला गांव में 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेसिंक टीम भी बुलाई गई। साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवाहिता का मायका निचलौल थाना क्षेत्र के जमुई पंडित गांव में है। तीन साल पहले उसकी शादी मुंडेरा कला गांव निवासी एक युवक से हुई है। दोनों से एक ढाई साल की एक बच्ची है। सोमवार की शाम को ससुराल में विवाहिता का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। यह देख परिजन बदहवास हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, नगर चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी महिला पुलिस कर्मियों व अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायकों वालों को सूचना दे दी गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में प्रारंभिक जांच के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।