शिविर लगा कर स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं का आवेदन कराया गया 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 15 May, 2025 (Thrusday, 09:34pm)IST

महराजगंज: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आज जिले के सभी विकासखंड कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन कर स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं का आवेदन कराया गया। कैंप में कुल 230 लोगों ने आवेदन किया। 15.05.2025 को सभी खण्ड विकास कार्यालय एवं सभी नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय पर कैम्प में 230 आवेदकों द्वारा योजना का लाभलेने के लिए ऋण आवेदन किया गया है। इनमें 179 पुरुषों एवं 51 महिलाओं द्वारा आवेदन किया गया है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएम युवा योजना का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 16.05.2025 को भी जनपद महराजगंज के सभी विकास खण्ड कार्यालय एंव सभी नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय पर कैम्प आयोजित होगा। कैंप में योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जनपद महराजगंज के युवाओं का पंजीकरण एंव ऑनलाईन आवेदन कराया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र द्वारा आवेदन से लेकर ऋण प्राप्ति तक सभी चरणों में आवश्यक सहायता व जानकारी आवेदनकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी।

उपायुक्त उद्योग ने अपील की कि इच्छुक युवा अपने स्वरोजगार हेतु 16 मई 2025 को अपने नजदीकी विकास खण्ड कार्यालय एवं नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?