शिकायत के बाद भी अपात्रों को मिला आवास, ग्राम सचिव पर गोलमाल का आरोप


Reported by: Nagendra Vishwakarma

Edited by: Adarsh Tripathi

महराजगंज/सिसवां: जिला महराजगंज के विकास खण्ड सिसवां के अन्तर्गत ग्राम मथनिया में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गोलमाल करके अपात्रों को आवास देने का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें कि, ग्राम मथनिया निवासी उमाशंकर प्रसाद ने दिनांक 19/09/2023 को जिला परियोजना निदेशक को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि, उसके ग्राम सभा में पात्रों के जगह अपात्रों का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चयनित किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपात्रों के खिलाफ जांच करवाने की मांग की। लेकिन जिला परियोजना निदेशक द्वारा अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने मौखिक रूप से ग्राम विकास अधिकारी को दोषी ठहराया है उसने कहा कि, यह सब गोलमाल सेक्रेटरी के द्वारा की गई है।

जब इस मामले की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी विनय शर्मा से ली गई तो, वह अपने तेवर में आकर फोन काट दिया।
आरोप है कि, दो दिन पहले भी इस मामले की जानकारी में एक पत्रकार से उसने फोन पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए फोन काट दिया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?