शादी के बाद नवविवाहिता ने नहीं बनाने दिया संबंध, युवक ने गुस्से में जला दी झोपड़ी

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 27 January 2024 (Monday, 7:32pm)IST

गोरखपुर/(चौरी-चौरा): यूपी के गोरखपुर जिले में शादी से मना करने पर युवकों ने युवती की झोपड़ी में आग लगा दी। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन युवती की झोपड़ी के साथ आसपास के लोगों की भी झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। दरअसल चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री के पीछे झंगहा क्षेत्र का रहने वाला एक दबंग युवक पड़ा है। जब युवती नाबालिग थी तभी से वह युवक अपनी मां के चढ़ाने पर डरा धमका कर उसे जबरन शादी करने का दबाव बनाता रहा था। युवक ने धमकाया कि उसकी आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में कैद है। यदि शादी करके संबंध नहीं बनाए तो आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा।

युवक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ तमंचा लेकर गोलबंद होकर तीन दिन से उनके गांव में डेरा डालकर उनकी पुत्री के इर्द-गिर्द घूमता रहा। एक दिन उसने तमंचा दिखाकर शादी करने की धमकी दी। कहा-शादी नहीं करने पर सभी को मार खत्म कर देगा। लेकिन लोक लाज की वजह से शिकायत करने से बचती रही। महिला का आरोप है कि युवक शनिवार की रात में अपने अज्ञात साथियों के साथ सामूहिक हत्या करने की नीयत से पहुंचे और झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उनकी झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

बगल की रहने वाले की भी झोपड़ी जल गई। इसके अलावा रामसमुझ की झोपड़ी जल गई। उनका छत भी चिटक गया। किसी तरह परिवार के लोग बचे और आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आकाश निषाद, उसकी मां हीरामती व दो अज्ञात साथियों पर धारा 326(ग), 351(2), 351 (3) में केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?