Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Amit Yadav
Updated: 9 October 2024 (Wednesday, 10:58pm) IST
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक इंटर्न की बर्थडे पार्टी में कुछ मेडिकल छात्र, डांसरों संग ठुमके लगाते नज़र आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह विभिन्न ग्रुपों में शेयर किया जा रहा था। इस पर सीनियर छात्र और डॉक्टर नाराज हैं। वीडियो में कथित रूप से कुछ इंटर्न और छात्र चार नर्तकियों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि, यूपी टाइम्स लाईव न्यूज चैनल वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बारे में एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने कहा है कि इस तरह के किसी वायरल वीडियो की शिकायत नहीं मिली है। अगर मिलती है तो मामले की जांच कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक इंटर्न के पिछले महीने बर्थडे के दौरान का है। उसी उपलक्ष्य में पार्टी रखी गई थी। देर रात तक इंटर्न और मेडिकल छात्र पार्टी में मौजूद थे। वायरल वीडियो में जूनियर डॉक्टर भी चारों नर्तकियों के साथ डांस कर रहे थे। वायरल वीडियो में कुछ इंटर्न और डॉक्टर नोट उड़ा भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो कई दिन से एक-दूसरे के ग्रुप में शेयर किया जा रहा है। इसकी जानकारी जब एम्स के सीनियर डॉक्टरों को हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई है।
कार्यक्रम का आयोजन एम्स परिसर से बाहर एक मैरेज हॉल में किया गया था, जिसमें दो सौ से ज्यादा छात्र, इंटर्न और जूनियर डॉक्टर शामिल हुए थे। कुछ छात्राएं भी गई थीं। हालांकि, वे कुछ देर डांस देखने के बाद वापस आ गई थीं। बताया जा रहा है कि इसकी अनुमति किसी इंटर्न और डॉक्टर ने नहीं ली थी।