विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, शाम होते ही लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे शहरवासी



रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी।



महराजगंज : जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जरूरत से आधी बिजली मिलने के साथ ही फाल्ट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालत यह हो गई है कि शाम होते ही बिजली गुल हो जा रही है। हर दिन आठ घंटे बिजली कटौती से ग्रामीण उपभोक्ताओं और लो-वोल्टेज से शहर के लोगों की सांसत हो गई है।

जिले में चार लाख पांच हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली देने के लिए 110 मेगावाट की जरूरत है। विभाग हर दिन पॉवर कॉरपोरेशन से इतनी बिजली की डिमांड भी कर रहा है, लेकिन पॉवर कॉरपोरेशन 50 मेगावाट की बिजली आपूर्ति कर रहा है। ऐसे में 60 मेगावाट कम बिजली मिल रही है। कम बिजली मिलने के साथ ही फाल्ट होने से गांवों की आठ घंटे आपूर्ति कम हो गई है। इसमें भी शाम होते ही बिजली गुल हो जा रही है। किस्तों में दस घंटे आपूर्ति मिल रही है। हर रोज आठ घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। उपभोक्ता रामनरेश, अमित, बृजेश, संदीप, आनंद, राधेश्याम, कैलाश और श्याम का कहना है कि शाम होते ही बिजली गुल हो जा रही है। सोने के बाद कब बिजली आ रही कुछ पता नहीं चल रहा है।

इस प्रकरण में अधीक्षण अभियंता विद्युत मंडल महराजगंज – वाईपी सिंह ने बताया कि –
डिमांड के हिसाब से जिले को बिजली नहीं मिल रही है। जितनी बिजली मिल रही है, उसी में उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक आपूर्ति देने की कोशिश रहती है। शाम होते ही शहर में बिजली खपत अधिक हो जा रही है। इससे लो-वोल्टेज की समस्या हो रही है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?