वायरल तस्करी संबंधी विडियो की जांच में कोई पुष्टि नहीं, 2-3 साल पुरानी वीडियो की आशंका: कस्टम अधीक्षक

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 6 February, 2025 Wednesday, 6:20pm) IST

महराजगंज/निचलौल: खबर यूपी के महराजगंज निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर पर हो रही तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। आपको बता दे यही वही बॉर्डर है जहां आये दिन तश्करी का खेल होता रहता है, भारत नेपाल बॉर्डर जहा खुला बॉर्डर होने के कारण तश्करी जोरो शोरो पर होती है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे साफ तौर पर देखा जा रहा था कि किस तरीके से गाड़ी रात के अंधेरे में निकल रही है। जिसको लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया। यह मामला इंडो नेपाल बार्डर का बताया जा रहा है। इस विडियो की पुष्टि यूपी टाइम्स लाईव न्यूज चैनल नहीं करता है। वायरल वीडियो की पड़ताल को लेकर जब कस्टम अधीक्षक से बात की गई थी तो उनके द्वारा बताया गया था कि, सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्करी का विडियो की जांच की जा रही है। इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा।अगर ऐसा पाया जाता है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी, आपको बता जानकारी के मुताबिक नेपाल बार्डर पर ठूठीबारी, चौकी लक्ष्मीपुर, चौकी शीतलपुर, , चौकी बहुवार समेत अन्य पगडंडियों से होते हुए तश्करी होता रहता है, बरहाल सीमावर्ती इलाके को देखते हुए एसएसबी व कस्टम चौकन्ना रहती है समय समय पर कार्यवाही भी करता है।

इस प्रकरण में कस्टम अधीक्षक निचलौल ने बताया कि, वीडियो की पुष्टि की जांच कराई गई है, जिसमें किसी तरह की कोई पुष्टि वीडियो की नहीं  हो पा रही है, वीडियो लगभग 2-3 साल पुरानी  बतायी जा रही है, वर्तमान में ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है,  वर्तमान में ऐसा कोई भी प्रकरण पाया जायेगा तो, निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?