लोकसभा सभा चुनाव को देखते हुए, निर्वाचन नामावलियों का पनर्निरीक्षण 27 से शुरू, एक बार फिर मतदाता बनने का मौका


Reported by: Amit Yadav

Edited by: Adarsh Tripathi

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। डीएम ने शत प्रतिशत पात्रों को मतदाता बनाने पर जोर दिया।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण 27 से शुरू है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। जनपद का मतदाता लिंगानुपात प्रदेश के औसत से कम है। इसलिए प्रशासन का उद्देश्य इस औसत में सुधार करना और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शत-प्रतिशत मतदाताओं को जोड़ना है। सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि प्रशासन के इस अभियान में उनका पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची समय से प्रशासन को उपलब्ध करा दें। प्रयास करें कि अभियान के दौरान बूथ लेवल एजेंट को बदला न जाए ताकि पार्टी का एजेंट बीएलओ के साथ समन्वय कर पुनरीक्षण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहयोग दें।

संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए आलेख्य होगा प्रकाशित
जिलाधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिएआलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। विशेष अभियान 4 व 5 नवंबर, 25 व 26 नवंबर और दो व तीन दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को किया जाएगा। पुनरीक्षण के लिएजनपद में कुल 2084 बीएलओ और 195 सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है। बैठक में एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, उपजिलाधिकारी निचलौल व सदर, भाजपा जिला मंत्री गौतम तिवारी व महामंत्री राजेश यादव, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी सुहेल अहमद आदि मौजूद रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?