लेहड़ा डाक खाने के पोस्टमैन द्वारा प्राइवेट व्यक्ति के हाथों बटवायाजा रहा है डाक


वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट धानी महराजगंज

धानी बृजमनगंज लेहड़ा बाजार पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर व पोस्ट मैन द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति के हाथों डाक बंटवाया जा रहा है।साथ डाक देने पर पैसे वसूले जा रहे है इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है।

लेहड़ा डाक खाने के पोस्ट मैन निहाल ने डाक वितरण का कार्य लिए रामसेवक नाम के प्राइवेंट व्यक्ति को रखा गया है जो हर एक लेटर या डॉक्यूमेंट घर पर पहुंचाने पर 20 से 50 रुपए लेता है। सरकारी कागजात किसी प्राइवेट आदमी के हाथों बंटवाना डाक विभाग की घोर लापरवाही है।
इसमे पोस्ट मास्टर राघवेंद्र ने गैर जिम्मेदार तरीके से जवाब देते हुए इसमे पोस्टमास्टर की कोई जिम्मेदारी नही है।पोस्टमैन जाने उसका काम जाने ।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?