
Reported by : Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 17 December, 2024 (Tuesday, 7:49pm)IST
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बी.ए. एलएलबी, द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा अभया भारती से मुलाकात कर उन्हें बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अभया भारती ने हाल ही में पुणे में आयोजित 7वें इंटर-स्टेट चैलेंजर रोइंग नेशनल चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेकर महिला सीनियर वर्ग डबल स्कल इवेंट के 2000 मीटर रेस में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अभया ने इस प्रतियोगिता के लिए पिछले पांच महीनों से गोरखपुर के रामगढ़ ताल नौका विहार में एनआईएस कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के छह अन्य पुरुष खिलाड़ी भी रोइंग का अभ्यास कर रहे हैं और आगामी अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय रोइंग प्रतियोगिता 2025, जो फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होनी है, जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
अभया भारती ने कुलपति से आग्रह किया कि रोइंग को विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर में शामिल किया जाए। रोइंग एक प्रतिस्पर्धात्मक और प्रेरणादायक खेल है, जो छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा।
कुलपति ने अभया के इस आग्रह की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।