रेलवे भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 17 जुलाई से बांटेगा मुआवजा

 

 

Reported by: Amit Yadav

Edited by: Adrash Tripathi

Maharajganj, Uttar Pradesh

 

 

महराजगंज: आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए बुधवार से दस गांव में अधिग्रहीत भूमि के बदले मुआवजा वितरण शुरू कर दिया जाएगा। अधिग्रहीत भूमि को एवार्ड घोषित करने के बाद भूमि अध्याप्ति विभाग ने पत्रावली परीक्षण के लिए रेलवे को भेजा था। रेलवे ने परीक्षण के बाद मुआवजा बांटने को हरी झंडी दे दिया है।

 

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के विशेष पहल पर रेल मंत्रालय ने जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए पिछले साल आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज 52.7 किमी लंबी नई रेल लाइन के लिए 958.27 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान किया है। इस प्रोजेक्ट को विशेष रेल परियोजना में शामिल किया गया है।

 

लोकसभा चुनाव के पहले घुघली क्षेत्र में तीन गांव की भूमि नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत हो चुकी है। मुआवजा का भुगतान भी हो चुका है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब फिर से इस नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

जानिए कितने किसानों को मिलेगा मुआवजाः-

रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण करने वाले भूमि अध्याप्ति विभाग के अनुसार घुघली खुर्द, पिपराइच उर्फ पचरूखिया, रामपुर बल्डीहा, बरवा चमैनिया, जोगिया, मटकोपा, पिपरा मुंडेरी, हरपुर, विशुनपुर गबगडुआ, धरमपुर व लक्ष्मीपुर गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन सभी गांव के 90 गाटा से 444 किसानों की 33.1240 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत होगी। इस भूमि की एवार्डेड धनराशि 1 अरब 05 करोड़ 13 लाख 21 हजार 953 रूपया है। अधिग्रहण के लिए 20 ए 20 ई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?