रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और आरोह फाउंडेशन द्वारा किया गयाबैंकिंग जनजागरूकता कार्यक्रम

राहुल खरवार की रिपोर्ट

 

आज सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा कमहरिया में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और आरोह फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह वर्ष 2025 के अंतर्गत किया गया वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता अभियान जिसमें मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक LDM श्री बी एन मिश्रा जी ने कहा के रिजर्व बैंक द्वारा संचालित सभी सरकारी बैंकों में सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री जनधन खाता खोला जा रहा है जो जीरो बैलेंस पर आप किसी भी सरकारी बैंक में खाता खुल जाएगा उसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के माध्यम से बैंक द्वारा खाता धारक को लिए दो लाख का बीमा की व्यवस्था और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जो ₹20 खाते से कटता है उसमें दो लाख का एक्सीडेंटल कवर बैंक देती है यह भारत सरकार रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी बैंकों द्वारा चलाई जा रहे हैं अन्य योजना जैसे अटल पेंशन योजना, डिजिटल बैंकिंग,साइबर फ्रॉड, सिविल स्कोर ,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना , केसीसी, समूह लोन, बिजनेश लोन , शिक्षा लोन, आदि प्रमुख योजनाओ के विषय में विस्तार से लोगों को बताया गया,

विशिष्ट अतिथि डीडीएम नाबार्ड श्री कृष्णा कुमार जी ने भारत सरकार/ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का गांव के लोगों के पास-शत प्रतिशत जानकारी पहुंचे उसकी जानकारी दिया गया, आरोह फाउंडेशन के ब्लॉक सलाहकार मदन कुमार राजभर ने आए हुए अतिथिओ का स्वागत कर कार्यक्रम के विषय को अवगत कराते हुए कार्यक्रम का संचालन किया, इस मौके पर बड़ौदा यूपी बैंक के फील्ड ऑफिसर,ग्राम प्रधान श्री जोखू यादव, बैंक सखी पुष्पा ,समूह सखी मीना , बिकाऊ यादव, सुमित्रा, सरला, तारा, सेशमणि सहित गांव की समूह की महिलाएं और पुरष मौजूद रहे।।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?