वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट धानी महराजगंज
धानीबाजार महराजगंज ।स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की हालत अतयन्त खराब है ।कोटेदारो द्बारा उपभोक्ताओं को यूनिट से कम राशएन दिया जा रहा है ।विरोध करने पर राशन कार्ड से नाम तक कटवा दिया जा रहा है । मामला ब्लाक धानी के ग्राम सभा बरडाड़ टोला मघ्यूजोत निवासी बालेश्वर फुर रामपत ने अपने गांव के कोटेदारपर आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में |दिये गये पत्र में बताया है कि मेरा राशन कार्ड पात्र गृहस्थी दुर्गावती के नाम से पांच यूनिट का था ।जिसमें कोटेदार द्वारा मुझे चार यूनिट का राशन दे रहा था ।जिसपर विरोध करने पर राशन रख लिए और कहे कि जहां जाना चाहते हो जाओ मेरा कोई कुछ नहीबिगाड़ सकता है ।तथा राशन कार्ड में से मेरा नाम भी कटवा दिये । तथा उसने कहा कि कोटेदार द्वारा अपना वितरण गांव के एक व्यक्ति को दे रखा है ।जो लोगों से बुरा व्यवहार करता है ।
