
Reported by: Virendra Singh Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 28 February, 2025 (Friday, 11:21pm)IST
महराजगंज/बृजमनगंज (धानी ): जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धानी के ग्राम सभा कानापार के एक युवक ने राप्ती नदी में छलांग लगा लिया और फिर वापस नहीं निकला। युवक नाम राजन पासवान पुत्र गणेश उम्र करीब 25 वर्ष है। एक व्यक्ति बबलू पुत्र रामप्रसाद के द्वारा युवक के चप्पल के मदद से उसकी पहचान हो सकी। युवक ने पुल से छलांग लगाते समय अपना चप्पल पुल के पास ही छोड़ दिया था।
काफी समय तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान उन्हें राप्ती नदी के पुल से किसी युवक के कूदने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों को वहां राजन का चप्पल मिला।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को तलाशी अभियान सफल नहीं हो सका। शनिवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।