राप्ती नदी में छलांग लगाये युवक का आज भी नहीं चला पता 

Reported by: Virendra Singh Yadav 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 1 March, 2025 (Saturday, 11:04pm)IST)

महराजगंज/बृजमनगंज (धानी): जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धानी के ग्राम सभा कानापार के एक युवक ने शुक्रवार को राप्ती नदी में छलांग लगा लिया था। मौके पर पहुंचे लोगों एवं परिजनों के द्वारा युवक के चप्पल के पहचान से युवक राजन का पता चला था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया था तथा शुक्रवार को शाम हो जाने के कारण नदी में युवक का तालाश/खोजबीन करने की प्रक्रिया आज शनिवार को रखी गई थी। 

आपको बता दें कि, आज दिन शनिवार को भी एनडीआरएफ की टीम तथा प्रशासन के कड़ी मशक्कत के बाद भी नदी में युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?