वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज
गोरखपुर जिले के सहजनवा में स्थित इंडियन आयल गैस एजेंसी एलपीजी दानापानी रोड पर बहुत सारे गड्ढा हो चुके हैं योगी सरकार की फरमान का कोईअसर नहीं दिख रहा है पी डब्लू डी विभाग का बहुत मेहरबानी है: गोरखपुर में लगता है दाना पानी करीब करीब 3 किलोमीटर है झांसी से
इंडियन आयल गैस प्लांट के सामने वाला रोड पर गड्ढा बड़े बड़े हो गए हैं न तो किसी जनप्रतिनिधि ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा हैं न तो योगी सरकार का ध्यान केंद्रित हो रहा आने जाने वाले को बहुत पेशानिया हो गई हैं लेकिन स्थानी प्रतिनिधि हैं और इनका भी ध्यान नहीं दे रहे
विधायक परदीप शुक्ला ब्लाक सहजनवा
गोरखपुर
