Reported by: Up Times Live Team
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। योगी सरकार ने शनिवार को बाराबंकी समेत कई जिलों के DM के तबादले कर दिए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। योगी सरकार ने शनिवार को बाराबंकी समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें सत्येन्द्र कुमार, अनुनय झा और प्रवीण वर्मा भी शामिल हैं।
जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येन्द्र कुमार IAS 2013 को जिलाधिकारी बाराबंकी बनाया गया।
अनुनय झा IAS 2015 नगर आयुक्त मथुरा को जिलाधिकारी महाराजगंज बनाया गया।
CDO बलिया, IAS प्रवीण वर्मा 2017 का तबादला :-
प्रवीण वर्मा को CEO बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया।
रवींद्र कुमार -II IAS 2011 जिलाधिकारी झाँसी को जिलाधिकारी बरेली बनाया गया।
अविनाश कुमार IAS 2013 जिलाधिकारी बाराबंकी को जिलाधिकारी झाँसी बनाया गया।
