रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार शहरों में अवैध निर्माण और इस तरह कालोनियों को बनाने वालों पर सख्ती करने की तैयारी में है। इसके लिए एक कड़ा कानून बनाया जाएगा। अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराने का अभियान तेज होगा। इससे ऐसा करने वालों का मनोबल टूटेगा। आवास विभाग ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों से इस पर राय मांगी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माण और ऐसी कालोनियों के खिलाफ काफी सख्त हैं। वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश में ऐसे तमाम अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। नियमों का उल्लंघन करके अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाए अब इस पर नए सिरे से विचार शुरू हुआ है।
आवास बंधु के निदेशक रवि जैन के मुताबिक अवैध निर्माण को लेकर अभी वर्ष 2018 में जारी हुए शासनादेश के आधार पर कार्रवाई हो रही है। प्राधिकरणों की कॉलोनियों में हुए अवैध निर्माण को लेकर एक सर्वे कराया जाना है। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण इसके आधार पर बैठक कर नीति बनाने पर चर्चा करेंगे। इसमें इनके खिलाफ संभावित एक्शन प्लान की विस्तृत रूपरेखा तय होगी।
