यूपी के इस विभाग में ईद की छुट्टी कैंसिल, चेयरमैन ने दिए निर्देश, ड्यूटी ऑन रहेंगे कर्मचारी 

चेयरमैन ने दिए निर्देश। 

Reported & Published by: Up Times Live Team 

Updated: 30 March, 2025 (Sunday, 10:44am)IST

लखनऊः यूपी में इस बार कुछ महकमों में ईंद की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. इसकी वजह त्योहार पर वर्कलोड और 31 मार्च की क्लोजिंग बताई जा रही है. योगी सरकार की ओऱ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. चलिए जानते हैं यूपी के किस विभाग ने फिलहाल 30 और 31 मार्च को ईंद की छुट्टी पर अपने कर्मचारियों को आने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 30 मार्च को रविवार है वहीं 31 मार्च को सरकार की ओर से ईंद का सार्वजनिक अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है.

इस विभाग ने दिया आदेशः- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने आदेश दिया है कि वित्तीय वर्ष की अंतिम तिथियों के महत्व को देखते हुये बिजली विभाग के सभी कार्यालय छुट्टी के दिन यानी 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. वित्तीय वर्ष (2024-25) का अन्तिम सप्ताह होने के कारण पावर कॉरपोरेशन के अधीन सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय रोजाना की तरह 30 मार्च रविवार और 31 मार्च सोमवार (ईद-उल-फितर) को सार्वजनिक अवकाश में भी खुले रहेंगे. सभी कार्य सम्पादित होंगे, जिससे राजस्व संग्रह प्रभावित न हो. बता दें कि बिजली विभाग में पूरे प्रदेश में 35000 नियमित और 110,000 संविदा कर्मचारी हैं. सभी 1.45 लाख बिजली कर्मचारियों को दोनों ही दिन ड्यूटी पर आना होगा.

चेयरमैन ने दिए ये निर्देश:- पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने निर्देश दिया कि प्रबन्ध निदेशक अपने-अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करा लें कि कैश काउन्टर सहित उपभोक्ताओं से सम्बन्धित सभी कार्य सामान्य दिवसों की तरह हों. आगामी गर्मी में प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिए शक्ति भवन में गर्मी को लेकर तैयारी बैठक की गई. अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार, निदेशक कारपोरेट प्लानिंग केवी सिंह सहित पावर परचेज आदि से सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?