यूपी उपचुनाव में जीत के बाद अपने पति से जेल में मिलने पहुंची नसीम सोलंकी, पत्नी को जीत की मुबारकबाद देते हुए रो पड़े इरफान सोलंकी 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 26 November, 2024 (Tuesday, 11:05am)IST

यूपी उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट से जीतीं समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ महाराजगंज जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी से मुलाकात की। मुलाकात के वक्त पत्नी को जीत की मुबारकबाद देते हुए इरफान सोलंकी रो पड़े। मुलाकात के बाद जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा कि लम्बे समय बाद आज मुलाकात हुई तो वह काफी भावुक हो गए थे। वह और बेटी भी मुलाकात के दौरान रो पड़ीं। नसीम के साथ सपा विधायक अमिताभ वाजपेयीऔर मोहम्मद हसन रोमी भी मौजूद थे।

नसीम सोलंकी और दोनों विधायकों की इरफान सोलंकी से मुलाकात के मद्देनजर जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। नसीम सोलंकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग पिछले दो साल से झेल रहे हैं। मुलाकात हुई तो हम सब बहुत भावुक हो गए थे। बिटिया भी रो रही है। उन्होंने कहा कि सीसामऊ के चुनाव में मुझे हर किसी का सहयोग मिला। पार्टी के लोगों ने मेरा बहुत सहयोग किया।

नसीम की जीत की खुशी का इजहार करते हुए विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि हमें प्रसन्नता इस बात की है कि जनता ने जबरिया सीसामऊ की सीट खाली कराने वालों को माकूल जवाब दे दिया है। सरकार ने यह सीट जबरिया खाली कराई थी। कानपुर के लोगों ने बखूबी बता दिया है कि लोकतंत्र में अहंकार का कोई स्थान नहीं है। चुनाव के दौरान वोटरों को रोकने के लिए सरकार ने क्या-क्या नहीं किया। सारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, मंत्रियों की फौज लगा दी फिर भी कानपुर वहीं खड़ा है जहां उसे होना था।

विधायक मोहम्मद हसन रोमी ने कहा कि जनता ने हमें न्याय दे दिया है। अब हमें अदालत से भी न्याय मिलने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान इरफान सोलंकी ने अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया है। कहा कि सीसामऊ की जनता के सुख-दुख में शरीक होने और उनके काम कराने में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जेल में इरफान सोलंकी से परिवार और अन्य लोगों की करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?