मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत समारोह धानी ब्लाक में संपन्न हुआ


वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज


महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील के आज धानी ब्लॉक में सामूहिक विवाह समारोह में कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व फरेन्दा विधायक माननीय श्री वीरेन्द्र चौधरी जी बतौर मुख्य अतिथि ने वर बन्धु को आशीवार्द बचन दे कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कार्यक्रम को संपन्न हुए
अतः आप सभी पदाधिकारी गणो और सम्मानित जनता जनार्दन लोग व कार्यकर्ता गण से निवेदन है कि आप धानी ब्लॉक परिसर में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये और कार्यक्रम में कुल पंजीकरण सूची 76हुआ हैं जोकि वृज मन गंज के 47फरेंदा में 24और धानी में 5तथा मुस्लिम समुदाय से 19लोग पंजीकरण सूची में शामिल हैं मुख्य अतिथि विधायक वीरेन्द्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी धानी अर्जुन चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा, ए डी ओ पंचायत नजरे आलम, दिनेश कुमार पासवान, शशिकांत, राकेश त्रिपाठी,

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?