मुख्तार गैंग सबसे खतरनाक गिरोह : हाईकोर्ट



रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टिप्पणी में कहा है कि मुख्तार अंसारी का गिरोह देश का सबसे खूंखार आपराधिक गिरोह है। कोर्ट ने यह टिप्पणी मुख्तार गैंग के शूटर रामू मल्लाह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए की।

कोर्ट ने कहा कि यह परेशान करने वाली बात है कि गवाहों के मुकरने से खूंखार अपराधी गंभीर मुकदमों में बरी हो जाते हैं। निष्पक्ष ट्रायल तब तक संभव नहीं है, जब तक सरकार गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश सिंह ने रामू मल्लाह की जमानत पर सुनवाई के बाद दिया।

ट्रायल के समय फरार हो गया था मुख्तार का शूटर

रामू मल्लाह के खिलाफ मऊ के दक्षिण टोला थाने में 2010 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी। कोर्ट ने पाया कि इसी मामले में हाईकोर्ट की एक बेंच ने आठ मई 2013 को उसे जमानत दी थी जबकि इसी केस में नामजद मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने मुकदमे का ट्रायल तीन माह में पूरा करने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए इलाहाबाद में जब मुकदमे का ट्रायल शुरू किया तो रामू मल्लाह फरार हो गया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?