Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 24 Sep 2024 ( Tuesday 10:39Am) IST
गोरखपुर: नगर निगम गोरखपुर महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मंगलवार की सुबह बिछिया और शिव सिंह क्षेत्री वार्ड का निरीक्षण किया। जर्जर सड़कों की पार्षदों और नागरिकों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कहा कि बिछिया और शिव सिंह क्षेत्री वार्ड में सीवर लाइन बिछनी है, तब तक नई सड़कों का निर्माण नहीं किया जाएगा। निरीक्षण को पहुंचे महापौर और नगर आयुक्त के समक्ष सड़क, बिजली से लेकर सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत मिली। पार्षद चन्द्रभान प्रजापति ने ताड़ी खाना से हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाली कीचड़ सनी सड़क के निर्माण की बात कही तो नगर आयुक्त ने जवाब दिया कि सीवर लाइन का काम जल्द शुरू होने वाला है, उसके बाद ही सड़क निर्माण होगा। नगर आयुक्त ने दिन में जल रही स्ट्रीट लाइट को लेकर पार्षद और सुपरवाइजर से समय से बंद करवाने की बात कही। स्ट्रीट लाइट के मांग पर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में दो हाईमास्क और दस नये प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लगनी है। प्रस्ताव मिलते ही काम शुरू होगा। शिव सिंह क्षेत्री वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद ने बताया कि रोज 8 से 10 कर्मचारी गायब रहते हैं। नाम के साथ शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।
पार्षद राजेश कुमार ने रामलीला मैदान में टेंडर के बाद भी कन्वेंशन सेंटर का काम नहीं शुरू होने की शिकायत की। नागरिकों ने बिना पानी सप्लाई के जलकर आने की शिकायत की। जिसपर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर निगम के बिल से जलकर हटा लिया जाएगा। इसका आदेश हो चुका है।
महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिकों से अपील है कि स्ट्रीट लाइट दिन में जलता हुए देखें तो तत्काल सूचना दें। सफाई व्यवस्था को लेकर खुद भी जागरूक होने की जरूरत है।