महात्मा गांधी इण्टर कालेज का छात्र 720अंक प्राप्त कर नीट में चयनित



वीरेन्द्र सिंह यादव रिपोर्ट

महात्मा गांधी इण्टरमीडिएट कालेज गोरखपुर एवम हाई स्कूलसेठ त्रिलोकीराम अग्रहरि धानी महराजगंज के छात्र रहे
दीपक प्रजापति के माता-पिता दुर्गा प्रजापति के पूरे परिवार खुशी में झूम उठे । इनका चयन मेडिकल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा नीट में 615रैंक में प्राप्त हुआ है।
ग्रामसभा सिकंदरा जीतपुर टोला जीतपुर निवासी दीपक प्रजापति पुत्र दुर्गा प्रजापति का चयन नीट 2023 में हुआ है। इनके पिता साधारण किसान तथा माता गृहिणी है। दीपक प्रजापति ने बताया कि मेरे गांव जीतपुर छोटे समाज के लोग रहते हैं न तो हम लोग घर तक चार पहिया वाहन नहीं आ सकता है। और न ही कोई जन प्रतिनिधियों ध्यान हैं हम दो भाई दो बहनों में प्रारम्भ से ही प्रतिभावान रहे हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,बहनों तथा अपने गुरूजनों को दिया। प्रतिदिन 10 से 12 घण्टे की मेहनत करने वाले दीपक प्रजापति ने बिना किसी कोचिंग के स्वाध्याय द्वारा अपने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि विश्वास, समय प्रबंधन तथा गुरू का सम्मान व समर्पण से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सेठ त्रिलोकी राम अग्रहरि धानी से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही उसके मन में कुछ करने की इच्छा जागृत हुई। विद्यालय की प्रात: की प्रार्थना सभा में गुरूजनों द्वारा प्रतिदिन दिया जाने वाले मोटिवेशन ने इस इच्छा को सही दिशा प्रदान की। फलस्वरूप उसने डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने का निर्णय लिया।अपने अनुजों को उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि उनका कोई भी सोशल मीडिया एकाउन्ट नही है। अपनी मेहनत कर ने का सफलता मिली है
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक दयाराम गुप्ता ने कहा कि एक साधारण परिवार के बच्चे द्वारा प्राप्त की गयी यह एक बड़ी उपलब्धि है।मैं इनको और इनके परिवार को व्यक्तिगत रूप से भीे जानता हूँ । उन्होंने कहा कि अब दीपक प्रजापति की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गयी है। एक डॉ इंसान की जिंदगी को बचाता है और वह भगवान तुल्य है। मेरी हार्दिक शुभकामना है कि मेरा यह शिष्य एक सफल चिकित्सक और एक अच्छा इंसान बने और केवल समाज ही नही बल्कि पूरे ब्रम्हाण्ड की सेवा करे।परमपिता परमेश्वर इन्हें चिरंजीवी और दीर्घायु करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनेश अग्रहरि विद्यालय के परिवार समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी । एवम् मेरे पूरे परिवार/मेरे गांव के लोगों प्रेमचंद, दीपचंद, संदीप, मोलन, ग्राम प्रधान रमेश, ब्लाक प्रमुख योगेंदनाथ त्रिपाठी ने कहा कि मेरे गांव का नाम रोशन किया है मैं दीपक प्रजापति को भविष्य को उज्जल होने की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया । ग्रामीणों ने शुभकानाए दी

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?