महराजगंज में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा अन्न भंडारण गोदाम 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 25 December, 2024 (Wednesday, 9:55pm)IST

महराजगंज: कृषि बाहुल्य जिले में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत एक हजार मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की मंजूरी के बाद आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। महराजगंज समेत प्रदेश के 13 जनपद के चिन्हित बी. पैक्स में यह गोदाम बनाया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था के साथ एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डीपीआर भी बनाया जा चुका है। यह गोदाम बनने के बाद जिले में अन्न भंडारण की समस्या काफी कम हो जाएगी। खरीदे गए अन्न के भंडारण के लिए दूसरे जिले पर निर्भर नहीं रहना होगा।

जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) पकड़डिहा में योजना के तहत एक हजार एमटी क्षमता का गोदाम बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। डीपीआर के मुताबिक गोदाम निर्माण में करीब 1 करोड़ 18 लाख की लागत आएगी। इसमें से 80 फीसदी धनराशि राज्य या जिला सहकारी बैंक मुहैया कराएंगे। बीस फीसदी अंशदान समिति को जमा करना है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग किराए पर लेगा गोदाम:-

जिले की सहकारी समितियां संकट से उबर कर अब फिर सक्रिय हो गई हैं। किसानों को उर्वरक मुहैया कराने में समितियां आगे रहीं। किसानों का समितियों पर भरोसा बढ़ा है। इसी वजह से उर्वरक के लिए समितियों पर कतार लगाने में भी किसान हिचक नहीं रहे थे। अब शासन के प्रोत्साहन के बाद समितियां धीरे-धीरे आय का जरिया बढ़ा रही हैं। विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत बने वाला गोदाम खाली ना रहे, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उसे किराया पर लेगा। निर्मित होने वाले गोदामों को किराया पर लेने के लिए बी पैक्स को आश्वासन पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी है।

इन जिलों में बनेगा एक-एक हजार एमटी का गोदाम:-

विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत जिला सहकारी बैंक एवं एनबीसीसी के मध्य सुल्तानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, शाहजहांपुर, बिजनौर, फर्रुखाबाद, उन्नाव बहराइच, ललितपुर, देवरिया व महराजगंज जिले में एक हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम के निर्माण के लिए एमओयू हस्तांतरित हो चुका है।

एआर कोआपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि, जिले के लक्ष्मीपुर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) पकड़डिहा में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत एक हजार मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाने की स्वीकृति मिली है। 1.18 करोड़ लागत आएगी। डीपीआर तैयार हो चुका है। इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?