Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 7 November, 2024 (Thrusday, 4:58pm) IST
महराजगंज: जिला मुख्यालय के शहर महराजगंज में बाईपास बनने की उम्मीद एक बार फिर प्रबल हो गई है। शासन के निर्देश पर एनएचएआई महराजगंज बाईपास का डीपीआर तैयार करने में जुट गई है। बाईपास बन जाने से शहर में जाम की समस्या कम हो जाएगी। बिहार, बंगाल व अन्य प्रांतों से नेपाल जाने वाले मालवाहकों को कम दूरी वाला नया रूट मिल जाएगा।
महराजगंज में बाईपास बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। क्योंकि गोरखपुर, निचलौल व फरेंदा रोड से आने वाले वाहनों के शहर में प्रवेश से जाम की समस्या आम बात है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शहर में बाईपास बनाने की बहुत पहले घोषणा कर चुके हैं। पर, बाईपास के रूट को लेकर लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।
13 किलोमीटर लंबा बनेगा बाईपास:-
शहर में बाईपास बनाने के लिए एनएचएआई ने प्रारंभिक चरण की शुरुआत कर दी है। प्रोजेक्ट के अनुसार गोरखपुर रोड पर पिपरा बाबू गांव के पास से बाईपास निकलेगा। यह बाईपास निचलौल रोड को धनेवा-धनेई के पास क्रास कर केएमसी के आसपास फरेंदा रोड से जुड़ेगा। इसकी कुल लंबाई करीब 13 किमी होगी। यह बाईपास फोरलेन बनेगा। डीपीआर के बाद स्पष्ट होगा कि इसके निर्माण पर कितनी लागत आएगी। कितने किसानों की कुल कितनी भूमि अधिग्रहित होगी।
शहर का तेजी से होगा विस्तार व नए कालोनियों का होगा आगाज:-
महराजगंज में बाईपास बन जाने से शहर का विस्तार तेजी से होगा। भूमि के भाव भी बढ़ने के आसार हैं। गोरखपुर, निचलौल व फरेंदा पर सड़क के किनारे पन्द्रह से 30 लाख रुपया प्रति डिस्मिल के भाव से भी जमीन आसानी से उपलब्ध नहीं है। मुख्य रोड से अंदर चार से आठ लाख रुपया प्रति डिस्मिल कीमतें पहुंच गई हैं। धनेवा-धनेई, चौपरिया, रूदलापुर, पिपरा बाबू समेत आधा दर्जन गांव में बाईपास के आसपास आवासीय व कामर्शियल क्षेत्र विकसित होगा।
बाईपास से शहर में निचलौल रोड की घटेगी चौड़ाई:-
शहर में बाईपास बनाने से कॉलेज रोड की चौड़ाई 32 मीटर से घटकर 20 मीटर होने की उम्मीद है। महराजगंज से ठूठीबारी तक एनएच 730 एस का निर्माण शुरू हो गया है। शहर में 32 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की योजना है। इससे निचलौल रोड पर सैकड़ों दुकानों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा था। व्यापारी लगातार मांग कर रहे थे। फोरलेन बाईपास बनाने के बाद शहर में एनएच 730 एस की चौड़ाई केवल बीस मीटर होगी। इससे कई दुकानें उजड़ने से बच जाएंगी।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि, महराजगंज में बाईपास सड़क बनाने के लिए एनएचएआई प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बाईपास गोरखपुर रोड पर पिपरा बाबू, निचलौल रोड पर धनेवा-धनेई व फरेंदा रोड पर केएमसी के पास से होकर गुजरेगी। बाईपास की लंबाई कुल 13 किमी के करीब होगी। इसके बन जाने से बड़े वाहन शहर के बाहर से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे। इससे जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।