महराजगंज में फर्जी हास्पीटल संचालक सहित दो अन्य को पुलिस ने किया गिरफतार



वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज

महराजगंज जिले में फर्जी हास्पीटल संचालक व दो अन्य साथी को पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राम अवतार पुत्र भोला चौहान निवासी चौरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर की पत्नी अपने मायके जंगल बांकी टुकड़ा नं 14 थाना पनियरा रहती थी अपनी पत्नी की प्रसव के लिए 25 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया जहां आशा कार्यकत्री संगीता देवी पैसे की लालच में आकर नगर पंचायत पनियरा के बसडीला में स्थित मेडिसिटी हास्पीटल में भर्ती करा दिया 26 अगस्त को डिलीवरी के समय महिला व उसके नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद हास्पीटल संचालक तथा उसके सहयोगी हास्पीटल छोड़कर भाग गये परिजनों ने हास्पीटल पर खुब बवाल किया तो जिस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज मौके पर पहुंचे और हास्पीटल को सीज कर दिया और हास्पीटल संचालक के खिलाफ पनियरा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया था‌ तथा महिला के पति राम अवतार पुत्र भोला चौहान द्वारा ईलाज में की गई गड़बड़ी के सम्बन्ध में भी अभियोग पंजीकृत कराया गया था जांच के दौरान पाया गया कि हास्पीटल संचालक के पास कोई चिकित्सकीय डिग्री नहीं है डा अजीत चौरसिया के पास भी फार्मा की डिग्री है।
इस पर पनियरा पुलिस ने डाक्टर अजीत चौरसिया पुत्र राम दयाल चौरसिया उम्र 25 बर्ष निवासी पल्लहीपार बाबु थाना खजनी जनपद गोरखपुर व आरिफ अंसारी पुत्र अनवारुल अंसारी उम्र 22 बर्ष निवासी बमनौली बुजुर्ग थाना पनियरा वह संगीता देवी पत्नी संजय कुमार निवासी जंगल बांकी टुकड़ा नं 14 थाना पनियरा जनपद महराजगंज के खिलाफ मुकदमा अपराध सं 190/22 धारा 419,420 भादवि वह 15(3) मेडिकल काउंसिल एक्ट व मुक़दमा अपराध सं 202/22 धारा 304 भादवि पंजीकृत किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र के तहत खजनी निवासी हॉस्पिटल संचालक अजीत चौरसिया उसके साथ ही आरिफ तथा आशा कार्यकर्ती संगीता को गिरफ्तार किया गया | विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?