Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 7 November, 2024 (Thrusday, 9:48am)IST
महराजगंज: सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बुधवार को महराजगंज जिला कारागार पहुंचे। कारागार में कानपुर जिले के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की। आधा घंटा तक चले मुलाकात के बाद कारागार से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह पूर्व विधायक के सेहत की जानकारी लिये।
जेल के अंदर सपा नेता की स्थिति के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व विधायक सजाफ्ता बंदी हैं। जेल मैनुअल के अनुसार जब कार्रवाई होगी तो थोड़ा कष्ट होगा। जेल मैनुअल के अनुसार ही सुपरिटेंडेंट मुलाकात भी कराते हैं। ऐसा नहीं है कि कोई कभी भी किसी बंदी से मिल ले। कानपुर में इरफान सोलंकी की पत्नी के उप चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह आसानी से जीत जाएंगी। जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात के दौरान किसी खास बात पर चर्चा के सवाल पर उनका कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व चाहते हैं कि जितने भी साथी जेल में बंद हैं, उन सभी से मुलाकात की जाए। इरफान सोलंकी से मुलाकात करने के लिए उनके परिजनों को आश्वासन दिया था।
जेल गेट पर नेता प्रतिपक्ष को दी गई सलामी :-
कानपुर के सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बंदी रक्षकों ने सलामी दी। इसके बाद वह सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के साथ अपराह्न सवा एक बजे पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे। करीब आधा घंटा मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष सपा जिलाध्यक्ष के साथ जेल से बाहर आए। गेट पर सपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल, संतोष कृष्ण त्रिपाठी, दिलीप शुक्ल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व सिंचाई विभाग डाक बंगले पर नेता प्रतिपक्ष का सपा नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान निर्मेष मंगल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।