भू-माफिया कमलेश यादव पर दर्ज पांच मामलों में पुलिस ने दाखिल किया चार्जशीट, अब गैंगस्टर की तैयारी शुरू


Reported by: Amit Yadav

Edited by: Adarsh Tripathi

गोरखपुर: गोरखपुर में सीलिंग की जमीन बेचकर करोड़ पति बने भू माफिया कमलेश यादव, उसके साथी दीनानाथ पासवान और इन दोनों की पत्नियों के खिलाफ दर्ज केस में से पांच में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही अब गैंगस्टर की फाइल भी तैयार कर ली है। खबर है कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द गैंगस्टर की कार्रवाई पूरी कर ली जाए।
पुराने मुकदमों में कमलेश का साथी दीनानाथ जमानत पर छूट चुका है, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कमलेश यादव अपने करीबी साथी दीनानाथ पासवान के साथ मिलकर सीलिंग की जमीनों को बेचा है। रुद्रापुर, कुसम्ही में कई लोगों को उसने जमीन बेचकर करोड़ों हड़पा है। इसमें से कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें जमीन भी नहीं दी गई है और लाखों रुपये की ठगी कर ली है।
अगस्त में एक सैनिक की पत्नी के सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और फिर इलाके में कमलेश के खिलाफ एलाउंस कराया। बताया गया कि अगर कमलेश ने किसी के साथ ठगी की है तो वह आगे आए। इसके बाद एक-एक कर 26 लोग सामने आए जो एम्स इलाके के रहने वाले हैं, जिनकी तहरीर पर केस दर्ज किया गया। वहीं, पांच केस पहले से ही दर्ज हैं।
कमलेश पर अब तक 31 मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। पुलिस पांच मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और इसके साथ ही अब गैंगस्टर की फाइल भी तैयार कर ली गई है। जल्द ही फाइल डीएम के पास पहुंचेगी और फिर आदेश मिलते ही पुलिस गैंगस्टर का कार्रवाई करेगी।

बेनामी संपत्ति का पुलिस जुटा चुकी ब्योरा:-
कमलेश यादव, दीनानाथ ने सीलिंग की जमीन बेचकर अपराध की कमाई से कॉलेज, शोरूम, आलीशान घर जैसी कई संपत्तियां खड़ी कर ली है। पुलिस ने प्रशासन की मदद से इसका ब्योरा जुटा लिया है। अब पुलिस गैंगस्टर दर्ज होते ही इसे जब्त करने की कार्रवाई भी करेगी।

सीलिंग की जमीन की रजिस्ट्री की गहनता से जांच शुरू:-
सीलिंग की जमीन का बैनामा तो फिर भी संभव है, लेकिन उसका खारिज-दाखिल होना बिना कर्मचारियों की मिलीभगत से संभव नहीं है। तहसील के कर्मचारी और अफसर से गहरी सांठगांठ की वजह से कमलेश करोड़ पति बन गया, लेकिन आम लोग ठगे गए हैं। हालात यह है कि जिन लोगों की जमीन का खारिज-दाखिल हो गया है वह सीलिंग की जमीन को अपना समझकर उस पर मकान भी बनवा चुके हैं।
अब जब उन्हें यह पता चल रहा है कि वह सीलिंग की जमीन है तब वह पुलिस के पास आ रहे हैं और एक के बाद एक पुलिस केस दर्ज कर रही है। कमलेश ने यह सब किसकी मदद से किया है, यह अब भी सामने नहीं आया है। खबर है कि पुलिस अब अपनी जांच को गहनता से कर रही है, जल्द ही इस मामले में कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जो इस पूरे खेल में शामिल हैं।

एएसपी मानुष पारिक ने कहा कि पुलिस पांच मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अन्य मामलों में जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आम लोगों से ठगी करने वाले कमलेश यादव और उसके गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?