Reported by : Amit Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
महराजगंज/सिसवां: जिला महराजगंज के उपकेंद्र (पावरहाउस) बलुअहीं धुस के अन्तर्गत चिउटहां फीडर का एक ट्रांसफार्मर 5 दिन पूर्व जल गया जिससे बिजली बाधित हो गई।
ग्रामीणों ने इस मामले को पावरहाउस के जेई सुजीत चौरसिया को भी अवगत कराया था, जहां उनके द्वारा ट्रांसफार्मर अतिशीघ्र बदलवाकर ठीक करवाने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु अभी तक उनके द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि, जेई द्वारा सरकार के नियमों का उलंघन किया जा रहा है। अगर कल तक ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया गया तो वे अधिसाशी अभियंता महराजगंज को ज्ञापन देंगे तथा जेई के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।