भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, 5 दिनों की प्रतिक्षा के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

 

 

 

Reported by : Amit Yadav

Edited by: Adrash Tripathi

महराजगंज/सिसवां: जिला महराजगंज के उपकेंद्र (पावरहाउस) बलुअहीं धुस के अन्तर्गत चिउटहां फीडर का एक ट्रांसफार्मर 5 ‌दिन पूर्व जल गया जिससे बिजली बाधित हो गई। 

ग्रामीणों ने इस मामले को पावरहाउस के जेई सुजीत चौरसिया को भी अवगत कराया था, जहां उनके द्वारा ट्रांसफार्मर अतिशीघ्र बदलवाकर ठीक करवाने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु अभी तक उनके द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि, जेई द्वारा सरकार के नियमों का उलंघन किया जा रहा है। अगर कल तक ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया गया तो वे अधिसाशी अभियंता महराजगंज को ज्ञापन देंगे तथा जेई के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?