Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 17 March, 2025 ( Monday, 7:22pm)IST
महराजगंज: सोमवार को त्योहारों के अवकाश के बाद जनपद में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देशन में संचालित हुआ।
इस दौरान एएसपी आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना और चौकी प्रभारियों ने बैंकों और उनके आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्रीय पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों,पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और सर्राफा बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की सघन जांच की गई।
सुरक्षा उपकरणों की जांच:-
चेकिंग के क्रम में पुलिस ने बैंकों में लगे अलार्म और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की, यह सुनिश्चित करने के लिए कि ये सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं। शाखा प्रबंधकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया। इसके अलावा, बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
संदिग्धों से पूछताछ और चेकिंग:-
बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को परिसर से बाहर किया गया। प्रमुख प्वाइंटों पर पुलिस ने संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर बाइक सवारों और अन्य वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान जो लोग वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
अभियान आवश्यक:-
यह विशेष अभियान सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है,जिससे बैंकों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। पुलिस विभाग की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा का एहसास बढ़ा है।