Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Yashwant Maurya
Updated: 16 January, 2025 (Thursday, 5:57am)IST
महराजगंज: यूपी के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उसे बेनकाब करने के लिए बुर्का पहनकर उसके पीछे लग गई। बुधवार को उसने दो महिलाओं के साथ पति को एक रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी ने पहले वीडियो बनाया फिर पति का कॉलर पकड़ खींचते हुए विकास भवन तक ले गई। दरअसल पति विकास भवन में ही बाबू है। कार्यालय में हंगामा बढ़ता देख अधिकारी ने बाबू को छुट्टी देकर घर भेज दिया। साथ ही निर्देश दिया कि वह पारिवारिक विवाद सुलझाकर ही ऑफिस है। उधर, पति-पत्नी के बीच हाई बोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई थी।
महराजगंज के विकास भवन में नौकरी करने वाला बाबू गोरखपुर का रहने वाला है। पत्नी का आरोप है कि पति बच्चों की परवरिश और घर चलाने में सहयोग नहीं करता है। दूसरी औरतों के चक्कर में रहता है। घर की कमाई उन पर उड़ाता रहता है। जिसे लेकर आए दिन कलह होता है। जबकि पति, पत्नी को आरोपों को खारिज करता रहता था। वह पत्नी से कहता था कि वह ऑफिस के काम से ही परेशान रहता है। बुधवार को पत्नी उसे रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई और बुर्का पहनकर उसके पीछे-पीछे महराजगंज तक आ गई।
दिन में करीब 11 बजे युवक शहर के एक रेस्टोरेंट में पहुंचा और वहां दो महिलाओं से बैठकर बातचीत करने लगा। तभी बुर्का पहने पत्नी भी रेस्टोरेंट आ गई और वीडियो बनाने लगी। नकाब उठाते ही सामने पत्नी को देख पति की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। पास में बैठी दोनों महिलाओं ने वीडियो बनाने का विरोध किया। इस पर महिला उन दोनों से उलझ गई।
महिलाओं ने छीनाछपटी कर मोबाइल जमीन पर पटक दिया। फिर ये कहते हुए रेस्टोरेंटे से चली गईं कि दंपति के विवाद में उन दोनों को न घसीटा जाए। उधर, पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर खसीटते हुए विकास भवन पहुंची। महिला ने हंगामा करते हुए कहा कि उसका पति दूसरी औरतों के चक्कर में घर बर्बाद कर रहा है। वहीं, पूरी घटनाक्रम के दौरान पति चुप्पी साधे रहा। विकास भवन में विभागीय अधिकारी दोनों के हाईवोल्टेज ड्रामा को देखते रहे। फिर बाबू को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। साथ ही निर्देश दिया कि वह पारिवारिक विवाद सुलझाने के बाद ही ऑफिस आए।