बीते 3 फरवरी को घर से निकला व्यक्ति गायब, गुमशुदा की तालाश जारी 

गुमशुदा छोटेलाल का फोटो

 

Reported by : Adrash Tripathi 

Edited by Amit Yadav 

Updated: 25 February, 2025, (Tuesday, 9:05pm)IST

महराजगंज/सिन्दुरिया: जिले के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी छोटेलाल पुत्र गब्बूलाल बीते 3 फरवरी को घर से निकले पर अभी तक वापस नहीं आए। 

परिजनों ने जिसकी सूचना सिन्दुरिया थाना में दिया। सिन्दुरिया पुलिस द्वारा गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है तथा गायब व्यक्ति की तालाश जारी है। 

जानकारी के मुताबिक छोटेलाल बीते 3 फरवरी को समय करीब सुबह 10 बजे घर से निकले फिर वापस नहीं आए। घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

गुमशुदा व्यक्ति की शरीर ढांचा:-

परिजनों ने बताया कि, गुमशुदा का शरीर मीडियम है , लंबाई करीब 5 फीट है, रंग सांवला है तथा लिबास पैंट – शर्ट है।

अगर किसी को भी ये गुमशुदा व्यक्ति दिखे तो कृपया तत्काल दिए गए नंबर 7905057994 पर सूचित करें, तथा सूचना देने वाले व्यक्ति को परिजनों द्वारा ईनाम भी दिया जाएगा।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?