रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
● जेईई मेन में प्राप्त रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा
● तीन पाठ्यक्रम शुरू होंगे, पीजी में आवेदन इस माह के अंत तक
नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पहली बार बीटेक के तीन पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए अलग से पोर्टल शुरू करने की तैयारी है। बीटेक और परास्नातक के विषयों के दाखिले के लिए यह पोर्टल 30 जून तक शुरू होने की संभावना है। विश्वविद्यालय इस बार बीटेक के तीन कोर्स कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा।
डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के कुल योग में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक होने जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी (कोर या ऐच्छिक) विषय में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
डीयू में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय नाम, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ को जेईई 2023 से स्व-एकीकृत किया जाएगा। उम्मीदवारों को तीन प्रोग्रामों के लिए अपनी प्राथमिकताएं जमा करनी होंगी। आवंटन मेरिट स्कोर और उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत वरीयताओं के आधार पर होगा। इसका आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
परास्नातक के प्रवेश सीयूईटी से होंगे :-
स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में भी दाखिला प्रक्रिया 30 जून या उससे पहले शुरू होने की संभावना है। दिल्ली विश्वविद्यालय के 58 विभागों में 77 विषयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय 13,500 सीटों (एनसीडबल्यूईबी सहित) पर दाखिला देगा।
