Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 19 November, 2024 (Tuesday, 9:58pm)IST
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कालेज के बालरोग संस्थान में जल्द ही अग्निशमन के उपाय की पड़ताल होगी। इसके लिए मॉकड्रिल का आयोजन होगा। यह निर्देश मंगलवार को शासन ने दिया।
झांसी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में हुए अग्निकांड के बाद हर मेडिकल कालेज में अग्निशमन के उपायों की पड़ताल की जा रही है। इसको लेकर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेजों के कर्मचारियों को आग से बचाव के उपायों के लिए प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल, बाल रोग संस्थान और सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक के कर्मचारियों को जल्द ही इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पतालों के संसाधन और आग से बचाव के उपायों की जानकारी भी ली गई। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा।