Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 13 December, 2024 (Friday, 10:40am)IST
महराजगंज: जिले के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई देने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन की आशंका देख डीएम कार्यालय परिसर में ही 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है। कंट्रोल रूम में बिजली समस्या की शिकायत मिलते ही त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए बिजली सहित तीन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। निजीकरण प्रक्रिया को लेकर बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है। प्रांतीय संगठन के आह्वान पर कभी भी जिले के बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार व आंदोलन में उतर सकते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के उपभोक्ताओं की बिजली समस्या का त्वरित निस्तारण के लिए परिसर में ही कंट्रोल रूम संचालित किया है। कंट्रोल रूम नंबर 0523-222162, 8423015896, 8423675896, 9795854752 और 7393955896 पर किसी भी समय काल कर बिजली शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में नौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज इंजी. वाईपी सिंह, डीएम कार्यालय परिसर में बिजली कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है। कंट्रोल रूम में मिली शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कंट्रोल रूम में किसी समय बिजली संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
कंट्रोल रूम में बिजली सहित तीन विभाग के कर्मचारियों की लगी है ड्यूटी:-
जिला प्रशासन ने बिजली समस्या का त्वरित निस्तारण कंट्रोल रूम में बिजली, राजस्व और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। तीन शिफ्ट में तीनों विभाग के एक-एक कर्मचारी शामिल है।
कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी है नामित:-
जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी इंजी. नय्यर अनवर को बनाया है। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी बिजली शिकायत की जानकारी नोडल अधिकारी को देंगे। नोडल अधिकारी संबंधित जेई या लाइनमैन को मौके पर भेजकर बिजली समस्या का निस्तारण कराएंगे।