बिछिया जेल गोरखपुर में बनाई जाएगी गोशाला, तैयारी शुरू 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 5 November, 2024 (Tuesday, 7:02pm)IST

गोरखपुर: बिछिया जेल गोरखपुर जेल में गौशाला बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र पाण्डेय, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डॉ. शिवकुमार वर्मा, डॉ. सरोज कुमार चौधरी, पशु चिकित्साधिकारी कुसम्ही ने जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय एवं जेलर अरुण कुमार कुशवाहा के साथ गौशाला के लिए भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव उपलब्ध कराए।

जिला कारागार में 12 एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिसमें पशुओं को हरा चारा उगाकर प्रयोग के लिए तैयार किया जा सकता है। पाकशाला की बची हुयी रोटी, चावल, दाल आदि से पशुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा सकता है। सब्जी वर्गीय फसलों की कटाई के समय भी हरा चारा प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार 20 पशुओं को कारागार में उपलब्ध संसाधनों से रखा जा सकता है। इससे सरकार की गौवंशीय पशुओं को संरक्षित किये जाने की योजना को प्रोत्साहन मिलेगा।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?