बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर कुल 10 विद्यालयों ने वाद – विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया 

Reported by: Adrash Tripathi

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 14 April, 2025  (Monday, 7:22pm)IST

महराजगंज:  14 अप्रैल 2025 बाबा भीमराव अंबेडकर के 135वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश के क्रम में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के सभागार में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें जनपद के कुल 10 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन अमरेंद्र शर्मा ने किया। जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक महराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज, कार्मल इंटर कॉलेज महराजगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज आदि प्रमुख रहे।

पक्ष में अंग्रेजी माध्यम में जागृति त्रिपाठी गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज प्रथम, हिन्दी माध्यम में वानिया खान गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज मध्यम प्रथम, श्रेया गोयल कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वितीय, शीतल साहनी गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार विपक्ष में हिंदी माध्यम में कविता साहनी गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज प्रथम, सचिन गुप्ता कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वितीय तथा सौंदर्य गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉक्टर संतोष मिश्रा, राजेश कुमार प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय, अजीत कुमार पटेल और रिशु गोयल आदि रहे।

सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने मेडल पहनाकर समस्त विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंबेडकर जी का जीवन और उनकी कृतियां हमें जीवन जीने तरीकों से परिचय कराती हैं बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारकर हम भारत के सुयोग्य नागरिक बन सकते हैं। डा संतोष मिश्रा जी ने डॉ अंबेडकर के जीवन से जुड़ी अनेक भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर विजय कुमार, महबूब आलम, आदित्य मणि चौरसिया आदि उपस्थित थे।

 

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?