Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 12 February, 2025 (Wednesday, 5:58am)IST
महराजगंज/सिसवा बाजार: आईपीएल शुगर मिल सिसवा परिसर में मंगलवार को बसंत कालीन गन्ना बुआई के लिए रैली निकाल किसानों को जागरूक किया गया। रैली में विशेषज्ञों ने उच्च कोटि के गन्ने की बुआई की विस्तृत जानकारी दी।
रैली का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव, यूनिट हेड संदीप पंवार, गन्ना प्रबंधक धीरज सिंह, उप गन्ना प्रबंधक विकेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस बीच यूनिट हेड संदीप पंवार ने कहा कि गन्ना किसान रोगों से प्रभावित गन्ने की प्रजाति की बुवाई न करके को 15023, कोल ख 14201 तथा 13235 की उन्नतिशील बीज की बुआई करें।
इससे गन्ने की उचित मात्रा में पैदावार के साथ किसानों को लाभ भी मिलेगा। गन्ना प्रबंधक धीरज सिंह ने ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेंच विधि से गन्ने की बुआई किए जाने पर किसानों को गन्ने की निराई व गुड़ाई में आसानी तो होती ही है। साथ ही गन्ने की अधिक उत्पादन का लाभ भी मिलता है।
उन्होंने पेड़ी प्रबंधन की भी विस्तृत जानकारी दिया। रैली क्षेत्र के गांवों से होते हुए पुनः मिल परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरिनारायण यादव सहित तमाम गन्ना किसानों ने प्रतिभाग किया।