प्राइवेट दुकानों पर किसानो को डी ए पी खाद ओवर रेट पर 1500रुपए दिए जा रहे हैं

वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज

उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में गोवर्धन क्षेत्र मैं प्राइवेट दुकानों पर किसानों को डीएपी खाद ओवर रेट दिया जा रहा है
जोकि डीएपी का सरकारी मूल्य ₹ ₹1350 है प्राइवेट लाइसेंस धारी दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे
हैं ना तो दुकानों पर रेट लिस्ट है किसानों को इस रेट डीएपी दिया जा रहा है
इफको 1450, आईपीएल 1500, रुपए में किसानों को दिया जा रहा है विभागीय अधिकारी इन दुकानदारों के खिलाफ पता नहीं क्यों कार्यवाही नहीं कर पाते हैं
गोवर्धन क्षेत्र में अडिंग, जचौदा, जमुनामता, अन्य दुकानों देखने को मिलेगा किसान आखिर बरसात के कारण इतना परेशान हो गया है
कि वह अपने खेतों में खाद बीज भी नहीं डाल पा रहा है
ऊपर से प्राइवेट लाइसेंस धारी दुकानदार किसानों को परेशान करने लगे हुए है
सरकारी सोसायटी ओं में किसानों की पूर्ति नहीं हो पाती है तो किसान प्राइवेट दुकानों पर भागता है प्राइवेट दुकानदार किसानों से मनमानी पैसा वसूल रहे हैं
देखना यह होगा यह कब तक ओवररेट का कार्य रुकेगा या किसान इसी तरीका से ओवररेट का शिकार रहेगा….

रिपोर्ट… वीरेन्द्र सिंह यादव महराजगंज उत्तर प्रदेश

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?