पोषण माह के अवसर पर जिले के 26 आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ लोकार्पण शिलान्यास

 

Reported by: Adrash Tripathi

Edited by: Amit Yadav

 

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोषण माह के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिले में भी कुल 26 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया। पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने लोकार्पण किया। विधायक और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली कार्यकत्रियों में नूरी पांडेय, कनक मंजरी, कंचन सिंह, सुनीता सिंह, हसीना खातून, माधवी वर्मा, द्रोपदी विश्वकर्मा और रेनू चौधरी शामिल रहीं।

दो एनआरसी से स्वस्थ हुए दो बच्चों समर और आलम को पोषण किट भी प्रदान किया गया। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन पोषण के संदर्भ में जनजागरुकता के लिए किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा निरंतर धात्री महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के पोषण हेतु अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, पुराने भवनों का कायकल्प, लर्निग लैब सहित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

सीडीओ ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टॉक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी (पीबीपीबी) और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के उचित पोषण के विषय में जागरूक किया जा रहा है।

कहा कि जिम्मेदार छह वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास भी करें। 

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सभी सीडीपीओ सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?