Reported by: Virendra Singh Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
महराजगंज/पुरन्दरपुर: जिले के पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के रजापुर गांव में शुक्रवार की सुबह बगीचे में 19 वर्षीय युवक तेजू उर्फ विक्रम पुत्र चंद्रिका सहानी का शव पेड़ से संदिग्ध स्थिति में लटकता मिला। इससे सनसनी मच गई। परिजनों की सुचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को फंदे से उतार कब्जा में ले लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक तेजू ऊर्फ विक्रम गुरुवार की शाम घर से कहीं चला गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। शुक्रवार की सुबह घर मे पीछे एक बगीचे में आम के पेड़ पर उसका शव लटकता मिला। परिजनों के मुताबिक तेजू उर्फ विक्रम मंद बुद्धि का था। एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी।