Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 3 May, 2025 (Saturday, 3:42pm)IST
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज 02.05.2025 को जनपद में आठ उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिस क्रम में उ0नि0 अखण्ड प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी खुंटहां थाना पनियरा से पुलिस लाइन, उ0नि0 विवेक सिंह को चौकी प्रभारी अड्डा बाजार थाना नौतनवा से पुलिस लाईन, उ0नि0 सूरज तिवारी को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी खुटहां थाना पनियरा, उ0नि0 गोविन्दर यादव को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी अड्डा बाजार थाना नौतनवा, उ0नि0 मनीष पटेल को चौकी प्रभारी परतावल थाना श्यामदेउरवां से व0उ0नि0 चौक, उ0नि0 जटाशंकर को व0उ0नि0 चौक से चौकी प्रभारी परतावल थाना श्यामदेउरवां, उ0नि0 विजय द्विवेदी को चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल से चौकी प्रभारी खनुआ थाना सोनौली उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी खनुआ थाना सोनौली से चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल स्थानांतरण किया गया।