Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 18 December, 2024 (Wednesday, 6:12pm)IST
महराजगंज: पुलिस लाइन सभागार में एसपी सोमेन्द्र मीना ने अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान वह लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा कर चार्जशीट लगाने का निर्देश दिया। क्राइम डेटा की समीक्षा करते हुए एसपी ने जिन थाना क्षेत्रों में पिछले साल की तुलना में कम कार्रवाई हुई है, वहां के थानेदारों से पूछताछ किया। आगामी त्योहार क्रिसमस को लेकर जिन क्षेत्रों में भीड़ जुटती है, वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर निगरानी कड़ी करने का फरमान जारी किया।
क्राइम मीटिंग के पहले एसपी ने सभी थानों से आए दो-दो पुलिस कर्मियों की समस्या को सुना। त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने सिलसिलेवार आईपीसी व बीएनएस के अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा किया। आपराधिक वारदातों के खुलासा के लिए अभियोग की जानकारी ली। लंबित विवेचना के निस्तारण पर जोर देते हुए एसपी ने वांछित अभियुक्तों के अलावा पुरस्कार घोषित अपराधियों व वारण्टियों की गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई को कहा। बरामदगी के लिए अवशेष अपहृत व अपहृता की समीक्षा की। गुमशुदा बच्चों की सूची को देख एसपी ने कहा कि जिन बच्चों की अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई है उनका पता लगाकर अग्रिम कार्रवाई करें।
मिशन मोड में चिह्नित केस पर कार्रवाई का जाना हाल:- अपराधों की समीक्षा के दौरान एसपी ने मिशन मोड पर निस्तारण के लिए चिन्हित अभियोगों में की गई कार्यवाही की समीक्षा किया। आईजीआरएस व जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण स्थिति व फीडबैक का हाल जाना। गैंगेस्टर अधिनियम में हुई कार्रवाई का भी ब्यौरा देखा। आपरेशन कन्विक्शन व आपरेशन शिकंजा के तहत चिन्हित अभियोगों के पैरवी की स्थिति की समीक्षा की। ऑपरेशन दृष्टि व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र, आई रेड ऐप्प पर सड़क दुर्घटनाओं की फिडिंग, सीएस/एफआर दाखिला व चरित्र सत्यापन संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।
पीड़ित के घर एफआईआर की प्रति पहुंचाएगी पुलिस:–
एसपी ने कहा कि जिस मामलों में एफआईआर दर्ज है वहां के थानेदार पीड़ित के निवास स्थान पर एफआईआर की प्रति पहुंचाएं। इस दौरान एएसपी आतिश कुमार सिंह, सभी सीओ, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व सभी शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।