
Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 17 December, 2024 (Tuesday, 8:50am)IST
महराजगंज: लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण करने के लिए डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने बैठक की। तैयारियों के संबंध में में सेक्टर, स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक में लोक सेवा आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दिन स्कूल के वाईफाई को बंद रखा जाए।
डीएम ने कहा कि आयोग द्वारा प्रतिबंधित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण कराने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा को चालू रखा जाए और सीटिंग प्लान को बोर्ड पर चस्पा करें। पार्किंग और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।