रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम|
इटावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सपा नेता पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। हिस्ट्रीशीटर सपा नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से 16 मुकदमे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार सपा नेता भाजपा व बसपा में भी रहा है। वह शिवपाल सिंह के खिलाफ जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। बीते विधानसभा चुनाव में ही वह सपा में शामिल हुआ था। पांच दिन दिन पहले फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी।
