Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 10 July, 2025 (Thrusday, 10:12 pm)IST
- श्री अन्न के मिनी किट का किसानों में किया वितरण
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कवरेज का करें विस्तार: मुख्य विकास अधिकारी
महराजगंज: 10 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंकवार लक्ष्य की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति वाले बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक तक अपने बैंक से संबंधित प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाएं तथा किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक फसल बीमा करवाएं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31-07-2025 तक ज्यादा से ज्यादा किसानों के फसलों का बीमा कृषि विभाग बैंकों के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि फसल बीमा में रुचि न लेने वाले सम्बन्धित बैंकों को चिन्हित करें ताकि लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। कहा कि किसान से जुड़े इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं है।
बैठक में जनपद के 11 कृषकों में रागी, कोदो, ज्वार , मड़ुआ और अरहर बीज का मिनी किट मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर एलडीएम भूपेन्द्र नाथ मिश्र, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक/तहसील स्तरीय समन्वयक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित किसान उपस्थित रहे।