Reported by: Up Times Live Team
पातालकोट एक्सप्रेस में आग के चलते दिल्ली-मुंबई ट्रैक साढ़े तीन घंटे बाधित रहा। आग बुझाने के लिए रेलवे ने सेक्शन में ओएचई का कनेक्शन काट दिया था। वंदे भारत समेत अप और डाउन की डेढ़ दर्जन ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर घंटों खड़ा होना पड़ा।
आगरा: आगरा कैंट से ग्वालियर की ओर अप ट्रैक पर बढ़ रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) की जनरल बोगियों में अचानक लाइटें फटने से आग लग गई। कैंट से करीब 8 किमी दूर भांडई स्टेशन से बढ़ते ही हुए हादसे के शोर पर एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। कुछ यात्री कूदे तो बाकी को ट्रेन रुकने पर सुरक्षित उतारा गया।
घटना में दो डिब्बे पूरी तरह, जबकि दो डिब्बे आंशिक जले हैं। 13 यात्री झुलसे व घायल हुए हैं, जिनका एसएन मेडिकल कॉलेज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पंजाब के फिरोजपुर से चलकर मध्य प्रदेश के सिवनी तक जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस आगरा कैंट से 3:24 बजे छूटने के करीब 11 मिनट बाद ट्रेन भांडई स्टेशन से बढ़ी ही थी कि घटना हो गई। ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी कि सात में से चौथी जनरल बोगी की लाइटें अचानक आवाज करते हुए फटने लगीं। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
