परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करेंगे मजिस्ट्रेट



Reported by: Virendra Singh Yadav

Edited by: Adarsh Tripathi

महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की कवायद शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए विद्यालयों का सत्यापन मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली टीम करेगी। सत्यापन के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसमें से परिषद द्वारा सभी मानकों को पूरा करने वाले व सभी संसाधन, सुविधा व सुरक्षा से लैश विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

कुछ दिन पहले जिले के सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने आधार भूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें विद्यालय में कक्ष, शुद्ध पेयजल इंतजाम, चहारदीवारी, अध्यापकों की संख्या, बिजली, सीसीटीवी कैमरा आदि सभी जरूरी सूचनाओं को अपलोड किया गया है। इन विद्यालयों में से ही परीक्षा की सुचिता के दृष्टिकोण से सभी सुविधाओं से लैश विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

विद्यालयों द्वारा भरी गई सूचनाओं का सत्यपन मजिस्ट्रेट की टीम करेगी। इसके लिए जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने तहसीलवार विद्यालयों के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में चारों तहसील के लिए चार टीम गठित कर दी है।

*ये करेंगे विद्यालयों का सत्यापन*

सदर तहसील के विद्यालयों का सत्यापन एसडीएम सदर, निचलौल तहसील के विद्यालयों की एसडीएम निचलौल, फरेंदा तहसील के विद्यालयों का एसडीएम फरेंदा व नौतनवा तहसील के विद्यालयों का सत्यापन एसडीएम फरेंदा की अध्यक्षता वाली टीम करेगी। प्रत्येक टीम में संबंधित तहसील के तहसीलदार, जेई, एई व एक राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को लगाया गया है।

डीआईओएस अमरनाथ राय ने बताया कि, परीक्षा केंद्रों के लिए विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए तहसीलवार टीम नामित किया गया है। सभी सुविधाओं से लैश, व परीक्षा केंद्र के मानकों को पूरा कर ने वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?