रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी।
महराजगंज: महराजगंज डिपो रोडवेज बसों के संचालन के लिए संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा। इसके लिए एमडी कार्यालय से चालकों की भर्ती को लेकर नियमावली जारी कर दिया गया है। नई नियमावली के तहत बिना पढ़ा-लिखा कोई भी प्राइवेट चालक रोडवेज में चालक नहीं बन पाएगा। एमडी ने नियमावली का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है।
महराजगंज डिपो के बेड़े में रोडवेज की 44 बसें शामिल है। डिपो में मानक के अनुसार चालकों के नहीं होने से रोडवेज विभाग के अधिकारियों के जरिए बसों को वर्कशाप में खड़ा करा दिया जाता है। पर परिवहन निगम ने अब सभी बसों के संचालन के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है।
महराजगंज डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि, महराजगंज, सिसवा, निचलौल क्षेत्र में प्राइवेट चालकों को भर्ती करने के लिए काम शुरु कर दिया गया है। चालकों की भर्ती में कक्षा आठ की मार्कशीट जरुरी है। वहीं चालकों को हैवी लाइसेंस का विवरण भी देना पड़ेगा। इसके अलावा लम्बाई भी पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। कुछ दिनों में नए चालकों के मिलने पर लोकल यात्रियों को आने-जाने की परेशानी दूर हो जाएगी। एआरएम ने कहा कि महराजगंज डिपो में संविदा पर रोडवेज चालकों की भर्ती के लिए मेरे व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर या कार्यालय में सम्पर्क किया सकता है। प्राइवेट चालकों को भर्ती होने के लिए मानक को हर हाल में पूरा करना होगा।
